14 October 2025

प्रतिबंधित सिरप तो नहीं बेच रहा कोई मेडिकल स्टोर,मेडिकल स्टोरों व थोक विक्रेता फ़र्मो पर लगातार निरीक्षण जारी

0
IMG-20251012-WA0001

आयुक्त के निर्देशों एवं अपर आयुक्त द्वारा गठित टीम को दिए गए निर्देशों व उप औषधि नियंत्रक महोदय, खाद्य संरक्षा एवम औषधि प्रशासन उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के क्रम में औषधि निरीक्षक ,FDA , देहरादून मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में देहरादून में पलटन बाजार , घंटाघर के आसपास एवं राजकीय एस पी एस चिकित्सालय देहरादून रोड ऋषिकेश , जॉलीग्रांट,अजबपुर अवाम नेहरू कॉलोनी छेत्रान्तर्गत स्थित मेडिकल स्टोरों व थोक विक्रेता फ़र्मो का का टीम सदस्यों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । जिस दौरान प्रतिष्ठानों में भंडारित बच्चों को खांसी व सर्दी जुकाम में दिए जाने वाली दवाओं (सिरप) जो फर्मों के प्रतिष्ठानों में अलग करके भंडारित पायी गई को मौके पर सील कर दिया गया साथ ही उक्त औषधियों का अग्रिम आदेशों तक विक्रय नहीं किए जाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अधिकांश औषधि विक्रेता फर्मों द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप का विक्रय रोक दिया गया है टीम द्वारा फर्म में भंडारित एवं प्रदर्शित प्रतिबंधित कफ सिरप को पेटियों में डालकर सील कर दिया गया । निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 01 औषधि विक्रय प्रतिष्ठान के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए मौके पर बंद किया गया , कार्यवाही के दौरान 11 औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए एवं आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी । निरीक्षण के दौरान उक्त मेडिकल स्टोरों में प्रश्नगत औषधियां जैसे की

ये भी पढ़ें:   IAS और PCS अधिकारियों को हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

01-SYP. COLDRIF.

02- SYP. RESPIFRESH -TR .

03- SYP. RELIFE . का स्टॉक कहीं भी उपलब्ध नहीं पाया गया । उपरोक्त कार्यवाही देहरादून जिले में लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही मे औषधि निरीक्षक विनोद जागुड़ी एवं निधि रतूड़ी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *