14 October 2025

प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

0
IMG-20250827-WA0053

आज वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं पर शीघ्र कानूनी कार्यवाई किये जाने तथा प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किये जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा की।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े किए। उहोंने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में आये दिन लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार तथा सत्ता के संरक्षण में पल रहे अपराधियों द्वारा ठगी व फ्राड की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पुलिस की नाक के नीचे नैनीताल में सरेआम हुए सदस्यों के अपहरण व बेतालघाट में खुलेआम फायरिंग की घटनाओं ने देवभूमि को कलंकित किया है।

ये भी पढ़ें:   आपदा प्रभावित क्षेत्रों सरखेत और घंतूकासेरा का स्थलीय निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *