क्या प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक को रोकने के लिए देहरादून जिले को कर दिया गया महिला आरक्षित

प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत चुनावों क़ो लेकर आरक्षण जारी कर दिया हैं…जिसने कई जगहों पर कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ दिया हैं… और एक ऐसी ही सीट है देहरादून…देहरादून मे जिला पंचायत के आरक्षण मे ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी ने खेल कर दिया है.. कांग्रेस से वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह के पुत्र ने देहरादून जिले की एक सीट बास्तील ब्रीनाड से बड़ी चीज हासिल की… जिसके बाद यही माना जा रहा था कि अब वह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन करेंगे, लेकिन उससे पहले ही जिला पंचायत सीट देहरादून को महिला आरक्षित कर दिया गया है ल… जैसे ही आरक्षण की लिस्ट सामने आई और उसमें पता चला को देहरादून जिले को महिला आरक्षित कर दिया गया है तो उसके बाद प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक अब दावेदारी नहीं कर पाएंगे… ऐसे मे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह का बयान सामने आया है…
उन्होंने कहा है कि कहा मेरे बेटे अभिषेक क़ो रोकने के लिए आरक्षण ऐसा किया गया… आखिर पहले क्यों इस सीट को महिला आरक्षित नहीं किया गया…
प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस