G-20 के सफल आयोजन के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दी बधाई
भारत ने इस बार जी-20 सम्मेलन की मेजबानी की और जी-20 सम्मेलन में भारत द्वारा किए गए प्रयासों की आज पूरी दुनिया सराहना कर रही है। फिर चाहे बिना विवाद के घोषणा पत्र जारी करना हो या फिर 112 मुद्दों पर दुनियां के 21 देशों की सहमति बनाना (जिसमें यूरोपियन यूनियन और अफ्रीकन यूनियन भी शामिल है)
इसके साथ ही अफ्रीकन यूनियन को G-20 में शामिल करके G-21 करने में भी भारत ने अपनी अहम भूमिका निभाई और इसी वजह से आज पूरे अफ्रीकन यूनियन के देश भारत की सराहना कर रहे हैं, और भारत की कूटनीति की तारीफ भी।
और अब इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी जी-20 सम्मेलन के लिए बधाई दी है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट सांझा किया है जिसमे उन्होंने लिखा है
G-20 की बहु-प्रतीक्षित सफलता के लिए INDIA जो भारत है उसको बहुत-बहुत बधाई! इंडिया ने 100 देशों के निर्गुट राष्ट्रों के शीर्ष सम्मेलन और उसके बाद कॉमन वेल्थ के शीर्ष सम्मेलन का भी कुशलता से आयोजन किया और अब G-20 के सफल आयोजन के साथ, विशेष तौर पर एक निर्विवाद घोषणा पत्र तैयार करने की कूटनीतिक क्षमता के प्रदर्शन के बाद हमें उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थाई सदस्य के रूप में जो हमारा/भारत का स्थान है, वो हमें प्राप्त होगा।