17 August 2025

सदन में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने उठाया मुद्दा, अफसर नही उठाते फोन, फिर विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार

0
IMG-20230908-WA0004-1024x478.jpg

विशेषाधिकार हनन पर विधानसभा अध्यक्षा में लगाई फटकार एंकर विधानसभा सत्र के तीसरे दिन चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने विशेषाधिकार हनन को लेकर सवाल उठाया प्रीतम सिंह का कहना था कि कोई भी सरकारी अफसर जनप्रतिनिधियों का ना तो फोन उठाता है और ना ही बात सुनता है , जो की बेहद गंभीर विषय है और उत्तराखंड के अधिकारी सरकार पर हावी होने का काम कर रहे हैं , वहीं जैसे ही प्रीतम सिंह ने ये मुद्दा उठाया उसके तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्षा खंडूरी ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी एस एस संधू को समन किया और कड़ी फटकार लगाई , विधानसभा अध्यक्षा ने साफ तौर पर कहा है कि विधायक अपने क्षेत्र की जनता द्वारा चुने जाते हैं और उनके जनप्रतिनिधि होते हैं वहीं अधिकारी एक जनसेवक है इसलिए अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें ,साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा इस संबंध में lbs अकादमी मसूरी , ifs अकादमी हैदराबाद और pcs आयोग को भी पत्र लिखेंगे ताकि वह भविष्य में बन ने वाले अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के बारे में अवगत करवाएं ।

ये भी पढ़ें:   "चुनाव में चलती रहती हैं गोलियां" मैंने नहीं दिया ऐसा कोई बयान, AI का हुआ है इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *