8 December 2025

प्रदेश में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, वहीं स्वास्थ सचिव ने रक्त दान करके दूसरों के सामने पेश की एक बड़ी मिशाल

0
IMG-20230904-WA0021-1.jpg

देहरादून में इस वक्त तेल लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है स्थिति यह है की बड़ी संख्या में लोगों को डेंगू हो रखा है तो कई लोगों की डेंगू की वजह से मौत भी होगा यह दूसरी तरफ डेंगू से निपटने के लिए प्लेटलेट्स की भी भारी जरूरत पड़ रही है और ऐसे में खुद स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार सामने आए हैं।

आज स्वास्थ्य विभाग में सचिव पद की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे आईएएस डॉ आर राजेश कुमार ने डेंगू पीड़ितों के लिए खुद रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी हरित नीति का परिणाम, सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून की नई पहचान

इस समय सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ जुटी है। ऐसे में प्लेटलेट्स घटने से मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ रही है। लेकिन शहर के ब्लड बैंक में खून की आपूर्ति की कमी बनी हुई है। हर दूसरा और तीसरा डेंगू पीड़ित मरीज के परिजन खून के लिए भटक रहे हैं। ऐसे में आज सोमवार को पहले राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव आर राजेश कुमार ने स्वयं रक्तदान किया और अन्य लोगों से अपील की कि डेंगू पीड़ितों की जान बचाने को रक्तदान करें। सचिव की इस अपील और रक्तदान के निर्णय पर कई लोग आगे आये हैं।

ये भी पढ़ें:   सांख्य योग फाउंडेशन और IIPC द्वारा किया गया संयुक्त सेवा कार्यक्रम का आयोजन

वहीं इसी क्रम में आज देहरादून मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने भी इस पहल को आगे बढ़ाते हुए कल एमडीडीए में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसके मध्य नजर एमडीडीए कल दोपहर 3 बजे से रक्तदान का विशेष शिविर लगाएगा। आईएएस बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की एमडीडीए सामाजिक कार्यों और आमजन के हित के लिए गंभीर है। लिहाजा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि यदि कोई रक्तदान का इच्छुक है तो वह एमडीडीए के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दफ्तर में आकर रक्तदान कर सकता है। कहा कि रक्तदान करने से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है।

ये भी पढ़ें:   ब्रेकिंग न्यूज़: सहसपुर में बड़ा हादसा, 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी स्कूल बस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *