फ्रेंडशिप ऐप में बनाया दोस्त फिर बुलाया हरिद्वार, लूट लिया सबकुछ
फ्रेंडशिप ऐप पर फेक प्रोफाइल बनाकर दोस्ती बढ़ाने के नाम पर युवक से लूट करने वाले गिरोह को हरिद्वार जीआरपी ने गिरफ्तार किया। मई महीने में बिहार के रहने वाले ऋषभ नाम के युवक के साथ लूट की वारदात हुई थी। आरोपी ग्राइंडर नाम की फ्रेंडशिप ऐप पर फेक प्रोफाइल के जरिए युवक से से बात कर रहे थे और उसे मिलने के लिए हरिद्वार बुलाया। जब वह ट्रेन से हरिद्वार पहुंचा तो गिरोह का एक सदस्य उसे अपने साथ ले गया। जहां बैरागी कैंप क्षेत्र में तीन लोग पहले से मौजूद थे। चारों आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर उससे कैश, एटीएम और गोल्ड चेन छीन ली। अलग-अलग थानों में शिकायत देने पर भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित युवक ने सीएम हेल्पलाइन में मामले की शिकायत की इसके बाद मामला जीआरपी पुलिस को ट्रांसफर होने के बाद पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी फरार बताया जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को 5 हज़ार रुपए कैश एक मोटरसाइकिल और कुछ आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।