26 July 2025

नए भू कानून के आने के बाद अब भू माफिया तलाश रहे नए रास्ते, सीएम धामी ने कहा स्थानीय लोग उनके झांसे में न आए

0
20241201_194606

उत्तराखंड सरकार भू कानून को लेकर लगातार कदम आगे बढ़ा रही है, दूसरी तरफ अभी जहां भू कानून  ने सही से काम करना भी शुरू नही किया और दूसरी तरफ उत्तराखंड में नए भू कानून की कवायत शुरू होने से पहले ही भू माफियाओं ने नया रास्ता तलाश लिया है…

 

सीएम धामी ने कुछ समय पहले ही एक पीसी करके इस बात की जानकारी दी थी कि प्रदेश में बाहरी लोगों द्वारा यह कहकर जमीन ली गई कि, वो उसमें उद्यम लगाएंगे या फिर ऐसा कुछ काम करेंगे जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा होगा..लेकिन जो देखने के लिए मिल रहा है कि, जो बात कहकर उन्होंने जमीन ली है वो कार्य बाहरी लोगों द्वारा नही किया जा रहा है और अब जल्द ही उन सबकी जमीनों को प्रदेश सरकार अपने अधीन कर लेगी…

ये भी पढ़ें:   बांध परियोजनाओं को बताना होगा, पानी छोड़ने का प्रभाव कितना होगा

वही जिस प्रयोजन के लिए जमीन बाहरी व्यक्तियों द्वारा ली गई थी उसे उस प्रयोजन या उस पर कुछ भी काम शुरू न करने के बाद शासन ने उसे सरकार में निहित करने की कार्ययोजन बना दी है…और अब जब सरकार ने उस भूमि को निहित करने की ओर विचार किया है तब भू माफियाओं ने एक नया रास्ता निकाल लिया है…भू माफिया उस भूमि को फिर से स्थानीय लोगों को कम दामों पर बेचने की फिराक में है… वहीं इसको लेकर जब सीएम धामी से पूछा गया तो उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों के झांसे में ना आए क्योंकि भविष्य में उन्हें भी इससे दिक्कत हो सकती है सरकार ऐसी जमीनों को निहित करेगी इसलिए स्थानीय लोग उन जमीनों को ना खरीदें…

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी ने रुकवाई सड़क किनारे गाड़ी, फिर भुना भुट्टा, खुद खाया और खिलाया

 

पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *