23 August 2025

UKPSC की इस भर्ती की इस दिन होगी परीक्षा, साइट में जाकर डाउनलोड कर ले अपना Admit card

0
1001246040.jpg.webp.webp

 

राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा-2023

 

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-A-3/DR/G.D.S.&S.C.S./E-5/ 2023-24, दिनाँक 14 दिसम्बर, 2023 द्वारा विज्ञापित राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा-2023 का आयोजन दिनाँक 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के 03 नगरों के परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा। उक्त परीक्षा के लिए औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र (Admit Card) दिनाँक 10 फरवरी, 2024 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in एवं ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें:   सरकार ने संख्याबल के आधार पर अनुपूरक बजट व अन्य विधेयकों को पारित कर, परंतु सरकार सत्र चलाना नहीं चाहती थी- प्रीतम सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed