हरीश रावत ने सीएम धामी की क्यों की तारीफ, और बीजेपी के बड़े नेताओं के लिए कह दी बड़ी बात

उत्तराखंड में एक बार फिर से महेंद्र भट्ट की भाजपा अध्यक्ष के तौर पर ताजपोसी हो गई है। तो जैसे ही महेंद्र भट्ट की वापसी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर हुई तो ये सवाल भी अब पक्ष और विपक्ष के नेता करने लगे हैं कि महेंद्र भट्ट की वापसी ने सीएम धामी का कद क्या और ज्यादा बढ़ा दिया है।
पिछले कुछ समय से लगातार यह सवाल कोई न कोई उठाता रहता है कि क्या सीएम धामी कमजोर पड़ रहे हैं और ऐसे में उन सबको सीएम धामी ने जवाब दे दिया है। और अब इसपर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मुहर लगा दी है। हरीश रावत का कहना है कि उन लोगों की बोलती सीएम धामी ने बंद कर दी है जो लगातार यह सवाल उठाते रहते थे। महेंद्र भट्ट को अध्यक्ष बनाकर सीएम धामी ने दिखा दी है बीजेपी मे अपनी मजबूती। उन्होंने यह बता दिया है कि उन लोगों के लिए अंगूर खट्टे हैं जो अपने आप को देवदार समझते हैं। और जों मुख्यमंत्री हटाने के अभियान चलाने मे लगे रहते हैं। उन्हें सीएम ने बता दिया की अंगूर अभी और ऊपर पहुंच गया हैं
हरीश रावत ने आगे कहा कि उनमे तो कुछ ऐसे भी उछलकुद मचाने वाले हैं जों 2002 से उछल कूद मचा रहें हैं
वो अतृप्त आत्माए अब कहा उनकी आत्मा की तृप्ति होगी। पता नहीं कौन सा यज्ञ करना पड़ेगा वो आज भी उछल कूद मचा रहें हैं
हरीश रावत पूर्व सीएम