प्रदेश में होने जा रही है मदरसों की जांच ,वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने किया स्वागत !
उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों और उनकी फंडिंग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस और जिला प्रशासन सक्रिय हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी मदरसों का सत्यापन और उनमें हो रही गतिविधियों की जांच करने के आदेश दिए हैं जिसकी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्ज ने सहराना की है…उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्लोगन है कि सही को छेड़ेंगे नहीं ओर गलत को छोड़ेंगे नहीं इसीलिए उन मदरसे वालों को चिंता करने की जरूरत है जो गलत चल रहे हैं , जिनकी फंडिंग की गलत तरीके से हो रही है… मुख्यमंत्री बिल्कुल सही कह रहे हैं लेकिन कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है , कई लोगों की तुष्टिकरण की राजनीति बीच में आजाती है… उन्होंने कहा कल को कोई आरोप न लगे और एक मछली पूरा तालाब गंदा न कर दे इसके लिए जांच होनी चाहिए और हम मुख्यमंत्री के कदम का स्वागत करते है…
शादाब शम्स, प्रदेश अध्यक्ष ,वक्फ बोर्ड