24 November 2024

विजिलेंस ने किया खण्ड शिक्षाधिकारी को गिरफ्तार, अध्यापक से मांग रहा था रिश्वत

0

हरिद्वार। विजिलेंस ने खण्ड शिक्षाधिकारी, खानपुर अयाजुद्दीन को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 

 

विजिलेंस सूत्रों ने बताया कि

सीएम पोर्टल पर शिकायत की गयी थी कि खण्ड शिक्षाधिकारी एक अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   "ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान, डॉक्टर मुकुल शर्मा ने ऋषिकेश में रखा मौन व्रत

शिकायतकर्ता अध्यापक ने इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की। बीते शुक्रवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देरादून की ट्रैप टीम ने अयाजुद्दीन, खण्ड शिक्षाधिकारी, खानपुर जनपद को शिकायतकर्ता से दस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 

 

 

 

विजिलेंस टीम ने अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:   आशा पर महिलाओं ने दिखाया भरोसा तो त्रिभुवन ने भी दिखाया दम

 

सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsappहैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *