त्रिवेंद्र सिंह पंवार की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल उत्तराखंड क्रांति दल के नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार की सड़क हादसे में मौत हो गई है… आपको बता दे कि उत्तराखंड की राजनीति में त्रिवेंद्र सिंह पवार की शख्सियत काफी अहम मानी जाती है, और आंदोलनकारी में उनकी एक खास पहचान और सम्मान था…
राजनीती और राज्य के ताज़ा सियासी मामलों पर मुखरता से अपनी बात रखने वाले दिग्गज़ आंदोलनकरी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष त्रिवेंद्र ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा में अपनी जान गँवा बैठे ….दरअसल बताया जा रहा है की एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई… हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया…मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत पर शोक जताया है
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
विनम्र श्रद्धांजलि !