30 August 2025

हेलीकॉप्टर ने खोया नियंत्रण, बीजेपी के दो बड़े नेता बैठे थे हेलीकॉप्टर में

0
Screenshot_2024-04-13-10-57-13-48_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

हल्द्वानी के एफटीआई हेलीपैड से बाजपुर के लिए उड़ान भरते समय पायलट हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो बैठा। हेलीकॉप्टर जमीन से 5 फीट की ऊंचाई पर डगमगाया और फिर जमीन पर उतर गया।

बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करते हुए हेलीकॉप्टर पेड़ के टहनी से टकराया था।हल्द्वानी: हल्द्वानी में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बच गया। इसमें दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे। गनीमत रही पायलट ने सूझबूझ से हेलीकॉप्टर पर कंट्रोल पाया और फिर सुरक्षित उड़ान भरी।

ये भी पढ़ें:   ऑपरेशन कालनेमि, धर्मांतरण पर सख्ती और मदरसा बोर्ड का खात्मा - धामी ने दी हिन्दुत्व को धार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *