गैरसैंण में पेश किया गया अनुपूरक बजट, देखें किस विभाग को कितना मिला
गैरसेंड
पेश किया गया 2024-25 का अनुपूरक बजट।
5013.05 करोड़ का है अनुपूरक बजट।
– अनुपूरक बजट में रू0 3756.89 करोड़ राजस्व पक्ष में और लगभग रू0 1256.16 करोड़ पूंजीगत पक्ष में ।
– केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत यानी सेंट्रल फंडेड प्रोजेक्ट में रू0 1531.65 करोड़ का बजट रखा गया हैं।
यह है अनुपूरक बजट के महत्वपूर्ण बजट
– आपदा प्रबन्ध विभाग के अन्तर्गत एसडीआरएफ हेतु रू0 718.40 करोड़
– समग्र शिक्षा के अन्तर्गत रू0 697.90 करोड़
– एस०डी०एम०एफ० के अन्तर्गत रू0 229.6 करोड़
– सूचना विभाग के अन्तर्गत रू0 225 करोड़
– शहरी विकास के अन्तर्गत नगरीय अवस्थापना के सुदृढ़ीकरण हेतु बाह्य सहायतित योजनाओं में रू0 192.00 करोड़
– पेयजल विभाग में सिवरेज मैनेजमेंट कार्यों हेतु धनराशि के रिंग फेंसिंग किये जाने हेतु रू0 120 करोड़
– गैर-सरकारी महाविद्यालयों को सहायता अनुदान 100.03 करोड़
– अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना (पेंशनर) के अन्तर्गत रू0 100 करोड़
– शहरी विकास के अन्तर्गत ई० डब्ल्यू०एस० आवासों हेतु रू0 96.76 करोड़
– वाइब्रेन्ट विलेज प्रोग्राम के अन्तर्गत लगभग रू0 130 करोड़
– अग्निशमन सेवाओं का विस्तार एवं आधुनिकीकरण के अन्तर्गत रू0 71 करोड़
– मातृत्व लाभ योजना (प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना) मिशन शक्ति-सार्मथ्य के अन्तर्गत रू0 70 करोड
– यूनिटी मॉल / प्लाजा निर्माण के अन्तर्गत रू0 69 करोड़
– यू० जे०वी०एन०एल० में ऋण (एस०ए०एस०सी०आई०) के अन्तर्गत रू0 61 करोड़
– यू०पी०सी०एल० परियोजनाओ हेतु ऋण (एस०ए०एस०सी०आई०) के अन्तर्गत रू० 61 करोड़
– उत्तराखंड निवेश एवं आधिकारिक संरचना विकास निधि (यू०आई०आई०डी०एफ) के अन्तर्गत रू0 52 करोड़
– अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत रू0 50 करोड़
– प्रदेश के मार्गों / पुलियों का अनुरक्षण कार्य के अन्तर्गत रू0 50 करोड़
– नाबार्ड पोषित मार्गो / पुलियों का अनुरक्षण हेतु रू0 50 करोड़
– पी०एम०जी०एस०वाई० से बनी सड़कों का अनुरक्षण के अन्तर्गत रू0 50 करोड़
– टिहरी झील के विकास हेतु रू0 50 करोड़
– स्थानीय निकायों तथा पंचायती राज अधिष्ठानों को समनुदेशन के अंतर्गत लगभग रू0 46 करोड