19 December 2025

सांख्य योग फाउंडेशन द्वारा सफाई सखियों को राशन किट वितरण

0
IMG-20251219-WA0069

 

आज पुनः सांख्य योग फाउंडेशन द्वारा सेवा कार्यों की श्रृंखला के अंतर्गत कांवली रोड क्षेत्र में सफाई सखियों के लिए विशेष रूप से राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था विगत कई महीनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से राशन किट वितरण कर रही है, ताकि जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान की जा सके।

आज का यह वितरण कार्यक्रम वेस्ट वॉरियर्स (Waste Warriors) संस्था से जुड़ी सफाई सखियों के बीच संपन्न हुआ। यह पहल का उद्देश्य देहरादून को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना तथा उनमें आत्मसम्मान की भावना को मजबूत करना है। ये महिलाएँ प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

ये भी पढ़ें:   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू को हम कभी नहीं भूल सकते, डॉक्यूमेंट्री ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ बताएगी कितना कठिन था रेस्क्यू

उल्लेखनीय है कि यह राशन किट वितरण एक बेहतर और सम्मानजनक प्रणाली के तहत किया गया, जिसमें महिलाओं की गरिमा और श्रम के सम्मान को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया। इस प्रणाली के अंतर्गत सफाई सखियों द्वारा एकत्र किए गए सूखे कचरे (Dry waste) के बदले उन्हें राशन किट प्रदान की गई। इस पहल से स्वच्छता के साथ-साथ आत्मसम्मान और सक्रिय सहभागिता को भी बढ़ावा मिला।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

राशन किट वितरण कार्यक्रम में सांख्य योग फाउंडेशन की ओर से डॉ. मुकुल शर्मा, गीता चौधरी, अंकित सिंह एवं डॉ. ऊर्जा उपस्थित रहे, जबकि वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से नवीन सदाना एवं विकास मौजूद रहे। इस अवसर पर सफाई सखियों में गंग्या देवी, सविता देवी, रेखा देवी, विमल, लालो देवी, रूबी देवी, कलिया देवी, नीतू, सुलेखा, काजल, नीला देवी, सुनीता, बुदिनी देवी, गीता सहित अन्य महिलाएँ भी उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें:   रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए- मुख्यमंत्री

संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाई जा सके।

सांख्य योग फाउंडेशन केवल राशन किट वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्था निरंतर रूप से मेडिकल कैंप, कंबल वितरण एवं भोजन वितरण जैसे जनकल्याणकारी कार्य भी करती आ रही है। संस्था का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन और बुनियादी सुविधाओं तक पहुँच सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed