रुड़की में थार कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, राहगीर को लगी गोली, हायर सेंटर रेफर
रुड़की
हरिद्वार के रुडकी में एक थार कार के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, कार सवार युवक अपनी जान बचाने के लिए कार को सड़क किनारे छोड़कर एक बस्ती में जाकर छुप गए, फायरिंग की घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए, घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, बताया गया है कि इस ताबड़तोड़ फायरिंग में एक राहगीर के गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़तात कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर देर रात एक काले रंग की थार कार में सवार होकर शांतरशाह निवासी एक खनन कारोबारी का बेटा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमारती अंडर पास के नीचे किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश युवक को अपनी ओर इशारा कर बुलाने लगे, युवक को उन पर शक हुआ तो वह अंडर पास के पास बनी एक बस्ती में भाग कर छुप गया, हालांकि बाइक सवार नकाबपोशों ने भी उसका पीछा किया, लेकिन लोगों को देखकर वह वहां से पीछे हट गए और युवक की कार पर कई राउंड फायर झोंक दिए, हालांकि इस घटना में गाधारोणा निवासी (28 वर्षीय) युवक वारिश पुत्र मंगता को गोली लग गई, जिसे तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, घायल युवक के परिजनों ने बताया कि वारिश का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था, वह अपने पैर का प्लास्टर खुलवाने के लिए अपने भाई के साथ बाइक पर रुड़की जा रहा था, फायरिंग के दौरान वह अनजाने में गोली का शिकार हो गया, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी पर फायरिंग की है, पूरे मामले की जांच पड़तात की जा रही है साथ ही बदमाशों की तलाश भी की जा रही है।
वसीम (परिजन)
डॉक्टर सरफराज (चिकित्सक सिविल अस्पताल)