15 August 2025

20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों की भागीदारी।

0
IMG-20250624-WA0152

 

 

आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के तेईस खिलाड़ी भाग लेंगे। दिनांक 25 से 30 जून 2025 तक देहरादून स्थित साउथ एशिया के सबसे बड़े और सुसज्जित हिमादरी आइस स्केटिंग रिंक में आयोजित होने वाले 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में महिला व पुरुषों के विभिन्न वर्गों में भाग लेने के लिए आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से 14 पुरुष खिलाड़ी और 9 महिला खिलाड़ियों का चयन कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जा रहा है।

यह बतलाना आवश्यक है कि आइस स्केटिंग की स्पर्धाओं में फिगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में देश भर से लगभग पाँच सौ से अधिक खिलाड़ियों के बीच उत्तराखंड के खिलाड़ी अपना हुनर दिखलाएंगे। यहाँ यह बतलाना आवश्यक है कि आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया स्केटिंग को देश में पूर्ण रूप से विकसित करने के प्रयासों के तहत और खिलाड़ियों के स्तर को ऊँचा करने के लिए प्रतियोगिता से पहले फिगर स्केटिंग के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक याकूब कुबे से देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों को स्केटिंग की बारीकियों से रूबरू कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   सत्ता के सेमीफाइनल में भाजपा की प्रचंड जीत, सीएम धामी की धुंआधार पारी से विपक्ष चारों खाने चित

इस वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु और कैटेगरी में फिगर स्केटिंग की मात्र एकल (सोलो) प्रतियोगिता ही होगी। साथ ही स्पीड स्केटिंग में भी विभिन्न आयु वर्ग में विभिन्न दूरियों की शॉर्ट ट्रैक रेस और रिले रेस की प्रतियोगिताएँ शामिल की गई हैं। फिगर स्केटिंग में स्टारलेट, राइजिंग स्टार्स, प्री-जुवेनाइल, जुवेनाइल, प्री-नोविस, बेसिक नोविस, इंटरमीडिएट नोविस, जूनियर और सीनियर वर्ग की स्पर्धाएँ होंगी। वहीं स्पीड स्केटिंग शॉर्ट ट्रैक में सीनियर, जूनियर A, B, C, D, E, F, रिले पुरुष, महिला और मिश्रित स्पर्धाएँ होंगी। इन स्पर्धाओं में उत्तराखंड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपना मेडल सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें:   धराली हर्षिल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करवाई जा रही उपलब्ध- डीएम उत्तरकाशी

फिगर स्केटिंग में क्रमशः

अपेक्षा गुंजियाल, यशस्वी सिंह, तनिष्का सिंह, अमिताभ सिंह, अपूर्वा सिंह, साईया नेगी, आयुष जगुडी, नैवेद्या नेगी, आदर्श सिंह रावत, मौलिक अग्रवाल, मानवी ढोंडियाल, अजिष्ट सिंह रावत शामिल होंगे। वहीं स्पीड स्केटिंग में गर्वित चावला, ओजश तेनजिंग धर्मसत्तू, आर्यन सिंह सिकरवार, आयुष रमेश कंसवाल, अस्तित्व डोभाल, विमंशा नेगी, अग्रिमा भट्ट, धैर्य, निशिता भाटिया, वान्या नेगी और अनमोल सजवान भाग लेंगे । उत्तराखंड टीम कोच के रूप में सुखबीर सिंह रावत और टीम मैनेजर के रूप में यशवंत सिंह व ऑफिशियल के तौर पर नागेंद्र सिंह को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने आइस रिंक देहरादून को खोलने की अपनी वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य और विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री अमित सिन्हा का विशेष धन्यवाद प्रेषित किया।

ये भी पढ़ें:   "चुनाव में चलती रहती हैं गोलियां" मैंने नहीं दिया ऐसा कोई बयान, AI का हुआ है इस्तेमाल

उन्होंने वर्ष 2025 के राष्ट्रीय आइस स्केटिंग खेलों को उत्तराखंड के देहरादून में अवस्थित हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंग में आयोजित करने के लिए खासतौर पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और इंडियन ओलंपिक संघ के सदस्य तथा एशियन आइस स्केटिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री अमिताभ शर्मा के देश में आइस स्केटिंग को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के संकल्प और प्रयासों की प्रशंसा कर धन्यवाद भी प्रेषित किया और बीसवीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कामना की । और उत्तराखंड के खेल प्रेमियो से अपील की कि वे आइस स्केटिंग के रोमांच को आत्मसात करने हिमाद्री आइस रिकं जरूर पहुंचे।

इस मौके पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों सहित स्केटिंग खेल प्रेमी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed