पेपर लीक मामला, सरकार को करवानी चाहिए सीबीआई जांच- त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में पेपर लीक मामले पर सियासत गर्माती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। उनका कहना है कि इससे मामले की निष्पक्ष जांच हो सकेगी और दोषियों को सजा मिल सकेगी।
प्रदेश सरकार द्वारा इस पूरे मामले की जांच एसआईटी द्वारा करवाई जा रही है साथ ही पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में भी एक कमेटी का गठन किया गया है जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दूसरी तरफ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को कहना चाहिए कि हम सीबीआई जांच करवाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर सीबीआई जांच होती है तो इसमें कोई हर्ज नहीं है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को खुद कहना चाहिए कि हम सीबीआई जांच करवाएंगे जिस तरह से आज सभी आक्रोशित हैं ऐसे में सीबीआई जांच करवाने में कोई फर्ज नहीं है।
सीबीआई जांच की मांग:
– कांग्रेस पार्टी भी सीबीआई जांच की मांग कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया है कि धामी सरकार की मंशा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की नहीं है। अगर सीबीआई जांच होती है तो 12 घंटे के भीतर सरकार गिर जाएगी।
– बेरोजगार युवा भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि एसआईटी जांच में निष्पक्षता नहीं हो सकती है, क्योंकि सरकार के इशारे पर काम करेगी.
सरकार की कार्रवाई:
– प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है, जो पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कर रही है।
– सरकार ने पेपर लीक मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन सबिया भी शामिल हैं।
- – सेक्टर मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया गया है, जिन्होंने परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षण का कार्य ठीक से नहीं किया था ¹.