23 July 2025

एनसीपी नेता सौरभ आहूजा ने स्वास्थ्य सचिव से की मुलाकात, जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

0
Oplus_131072

Oplus_131072

 

देहरादून,

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता सौरभ आहूजा ने आज उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न जनहित से जुड़े मुद्दों, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।

आहूजा ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी, और अस्पतालों में संसाधनों की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाया। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: शिक्षा में पारदर्शिता, कुंभ की तैयारी और ई-स्टैंप सेवा में सुधार को मिली मंज़ूरी

स्वास्थ्य सचिव ने एनसीपी नेता द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और इन पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित के लिए प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

सौरभ आहूजा ने मुलाकात के बाद कहा, “हमारा उद्देश्य उत्तराखंड की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। स्वास्थ्य सचिव के सकारात्मक रवैये से हमें उम्मीद है कि जल्द ही इन मुद्दों पर ठोस प्रगति होगी।”

ये भी पढ़ें:   शिक्षा विभाग में चर्चाओं का विषय बना हुआ है बोर्ड रिजल्ट के आधार पर ट्रांसफर, क्या है सच हम बताते हैं आपको

यह मुलाकात उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रही चर्चाओं में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed