एनसीपी नेता सौरभ आहूजा ने स्वास्थ्य सचिव से की मुलाकात, जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा

Oplus_131072
देहरादून,
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता सौरभ आहूजा ने आज उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न जनहित से जुड़े मुद्दों, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
आहूजा ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी, और अस्पतालों में संसाधनों की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाया। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
स्वास्थ्य सचिव ने एनसीपी नेता द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और इन पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित के लिए प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
सौरभ आहूजा ने मुलाकात के बाद कहा, “हमारा उद्देश्य उत्तराखंड की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। स्वास्थ्य सचिव के सकारात्मक रवैये से हमें उम्मीद है कि जल्द ही इन मुद्दों पर ठोस प्रगति होगी।”
यह मुलाकात उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रही चर्चाओं में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।