13 September 2025

आपदा में मदद पहुंचाने की जगह भाजपा कर रही है ड्रामा- करन माहरा

0
Screenshot_2025-09-05-10-01-45-23_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

कांग्रेस की प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बताया की पूरा प्रदेश आपदा से ग्रसित है, प्रदेश की सरकार कोई भी कार्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में व आपदा पीड़ितों के लिए नही कर रही है, जिसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद धरातल पर पहुंचकर देख रहे है, साथ ही उन्होने बताया की आपदा के चार दिन बाद तक सरकार न तो जल, न भोजन, न ही दवाइयां व डॉक्टर उपलब्ध न करा पायी ,पर्वतीय क्षेत्रों के लोगो की स्तिथि अभी भी खराब ही है, उन्होंने इन सबकी वजह को पंचायत चुनाव व वोट चोरी से जोड़ते हुए कहा की सारे अधिकारि आपदा को छोड़ चुनाव को पूरा करने में लगे हुए थें, क्योंकि मोदी जी का कहना है स्वबावलम्बी बनो तो जनता जान चुकी है की खुद की सहायता खुद ही करनी पड़ेगी, भाजपा सरकार केवल ड्रामा कर रही है।

ये भी पढ़ें:   स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार का FDA मुख्यालय में औचक निरीक्षण

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed