उत्तराखंड में भी धर्मांतरण से जुड़े केस का खुलासा, पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार, दो मुकदमे दर्ज 6 गिरफ्तार

Oplus_131072
देहरादून
धर्मांतरण मामले में देहरादून पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है दून पुलिस की जांच में इस नेटवर्क के तार पाकिस्तान और दुबई से जुड़े होने का भी खुलासा हुआ है—वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अब तक दो मुकदमे दर्ज कर चुकी है जिसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। जबकि पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के चंगुल से दो लड़कियों को भी रेस्क्यू किया है__
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के चर्चित छांगुर केस जैसा एक मामला अब उत्तराखंड में भी देखने को मिला है। जिसमें 18 जुलाई को दून पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज की थी। जिसके तार उत्तर प्रदेश के आगरा से जुड़े हुए हैं, इस मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस दोनों साथ मिलकर जांच कर रहे हैं। जिसके आधार पर अब तक कई बड़े खुलासे हुए हैं__
धर्मांतरण के इस मामले में जांच कर रही देहरादून पुलिस को इस गिरोह के तार पाकिस्तान और दुबई से जुड़े मिले हैं जो लूडो गेमिंग एप के जरिए युवतियों को अपना शिकार बनाते हैं। इनका टारगेट वो युवक और युवती रहते है जो
इन गेमिंग एप के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और अपने घर से अलग रहकर पढ़ाई कर रही हैं___
बाइट -जया बलूनी SP देहात
देहरादून पुलिस ने इस मामले में ऐसी ही दो युवतियों को धर्मांतरण करवाने वाले गिरोह के चंगुल से रेस्क्यू किया है.. जो गिरोह के लोगों के साथ कई ग्रुप में जुड़ी हुई थीं… यहीं नहीं इन ग्रुप्स के जरिए पाकिस्तान में बैठे मौलवी इन युवतियों को इस्लाम और अरबी भाषा की तालीम देते थे… इन ग्रुप को रिवर्ट टू इस्लाम नाम दिया गया था___
पुलिस ने इस मामले में अब तक हुई जांच में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से कई ऐसे संदिग्ध किताबें बरामद हुई है… जो इस्लाम का प्रचार करने के साथ ही युवतियों का ब्रेनवाश करती हैं__ फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में अब तक दो मुकदमे ऋषिकेश और प्रेम नगर थाने में दर्ज कर चुकी है जिसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि पुलिस की जांच अभी भी जारी है वहीं इस मामले के खुलासे के बाद अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धर्मांतरण का यह मामला कहीं छांगुर बाबा कैसे से जुड़ा हुआ तो नहीं है___
वी ओ — वही धर्मांतरण गिरोह का शिकार हुई दोनों युक्तियां अब पुलिस की कस्टडी में है और दोनों युवतियों को इस बात का पछतावा कि वो सोशल मीडिया और गेम अप में फंसकर एक खतरनाक गिरोह के चंगुल में फंस गई थीं इन युवतियों ने गेमिंग एप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों को इन सभी प्लेटफार्म से दूर रहने की अपीलकी है___
बाइट — पीड़िता