18 January 2025

गाय को माता मानने वाले देश में तड़फ-तड़फ कर मर रही गाय, देहरादून में फिर आया मामला सामने

0
IMG_20240124_194039.jpg

राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है ।। जहां पर कई गाय मृत मिली है जिनकी आंखें तक निकली हुई नजर आ रही है।। आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कांजी हाउस का निरीक्षण किया गया जहां पर भारी अनियमित को देखकर उन्होंने संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।।उन्होंने बताया कि गौ वंश के संरक्षण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है लेकिन कांजी हाउस देहरादून में जिस प्रकार का कारनामा दिल दहलाने वाला है उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उन्होंने मामले में पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कांजी हाउस संचालकों का भी दायित्व बनता है कि यदि गाय बीमार है तो उसके लिए डॉक्टर को बुलाया जाए इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए लेकिन संचालकों के द्वारा ऐसा कोई भी काम नहीं किया गया जिसे प्रतीत होता है कि गाय की मौत उनकी लापरवाही के द्वारा हुई है। वहीँ नगर आयुक्त का कहना है जो भी गौशाला संचालक है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *