“चुनाव में चलती रहती हैं गोलियां” मैंने नहीं दिया ऐसा कोई बयान, AI का हुआ है इस्तेमाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर वह कह रहे हैं कि “चुनाव में तो गोलियां चलती ही रहती हैं” यह ऑडियो उत्तराखंड के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति ने बेतालघाट में अंधाधुंध फायरिंग की। महेंद्र भट्ट ने अब एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनकी आवाज की टेंपरिंग एआई की मदद से की गई है और उनकी ऐसे किसी भी व्यक्ति से बात नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि की इसकी जांच की जाएगी।
महेंद्र भट्ट के विवादित बयान
महेंद्र भट्ट पहले भी विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। उन्होंने जोशीमठ में विरोध के बहाने माओवाद को बढ़ावा देने की बात कहते हुए आंदोलनकारियों पर कटाक्ष किया था।
उनके बयानों से न केवल भाजपा खुद असहज महसूस कर रही है, बल्कि विपक्ष भी उनके बयानों के बाद आक्रामक हो गया है.
इसके अलावा भी उनके कई बयान वायरल हो रखे हैं।
सोशल मीडिया में बहस
अब सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है कि क्या सच में महेंद्र भट्ट की आवाज का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है।
कुछ लोग उनकी बातों को सही मान रहे हैं, जबकि अन्य उनकी निंदा कर रहे हैं।
यह मामला अभी जांच के अधीन है और इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आवाज महेंद्र भट्ट की है या एनआई की मदद से बनाई गई है।