मानवता हुई शर्मसार , ऐसी भी क्या मजबूरी जो नवजात शिशु को डाल दिया कूड़े में
देहरादून के रायपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है . कूड़े के ढेर में नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ,
पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास कूड़े के ढेर में एक बैग संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमे एक नवजात शिशु था जिसे मरने के लिए छोड़ दिया गया था,
हालांकि जब पुलिस ने इस शिशु की बरामदगी की तो उसकी साँसे चल रही थी , बिना कोई समय गँवाएं पुलिस ने तुरंत ही शिशु को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया , बता दें जिस शिशु को बरामद किया गया है उसके होंठ जन्म से ही कटे हुए थे
तफ्तीश करने पर पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई कि ऐसे ही एक बच्चे ने कुछ दिन पहले एक सरकारी अस्पताल में जन्मदिन लिया है,. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को कूड़े में फेंकने वाले दंपत्ति के विरोध केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है वहीँ किस वजह से दंपत्ति ने यह फैसला लिया इस मामले की जांच की जा रही है
अजय सिंह , एसएसपी देहरादून