18 January 2026

मानवता हुई शर्मसार , ऐसी भी क्या मजबूरी जो नवजात शिशु को डाल दिया कूड़े में

0
IMG_20240123_163639.jpg

 

देहरादून के रायपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है . कूड़े के ढेर में नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ,

 

पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास कूड़े के ढेर में एक बैग संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमे एक नवजात शिशु था जिसे मरने के लिए छोड़ दिया गया था,

ये भी पढ़ें:   IAS और PCS अधिकारियों के हुए बड़े स्तर पर ट्रांसफर

 

हालांकि जब पुलिस ने इस शिशु की बरामदगी की तो उसकी साँसे चल रही थी , बिना कोई समय गँवाएं पुलिस ने तुरंत ही शिशु को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया , बता दें जिस शिशु को बरामद किया गया है उसके होंठ जन्म से ही कटे हुए थे

 

तफ्तीश करने पर पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई कि ऐसे ही एक बच्चे ने कुछ दिन पहले एक सरकारी अस्पताल में जन्मदिन लिया है,. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को कूड़े में फेंकने वाले दंपत्ति के विरोध केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है वहीँ किस वजह से दंपत्ति ने यह फैसला लिया इस मामले की जांच की जा रही है

ये भी पढ़ें:   तेज़ रफ्तार डंपर का कहर: छुट्टी पर आए आईटीबीपी जवान त्रिलोक कुमार को रौंदा

 

अजय सिंह , एसएसपी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *