4 October 2024

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली नोट के गिरोह को किया गिरफ्तार

0

Oplus_131072

 

 

हरिद्वार पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और गिरोह में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए के 451 नकली नोट भी बरामद किए। इतना ही नहीं आरोपियों ने देहरादून और हरिद्वार में बड़े पैमाने पर नकली नोट मार्केट में चलाए हैं जिसकी खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें:   सौर ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा उत्तराखंड, ऊर्जा सचिव ने दी जानकारी कैसे उत्तरकाशी का एक गांव बना उदाहरण

उन्होंने बताया कि रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान सौरभ, निखिल, अनंतबीर और नीरज नाम के 4 आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से नकली नोट, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि गैंग के सरगना मोहित और विशाल हैं। दोनों ने पहले यूट्यूब से नकली नोट बनाने का काम सीखा और गैंग बनाकर देहरादून में नकली नोट छापने का काम शुरू करने लगे। कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने मोहित और विशाल को भी दबोच लिया। इस गैंग में शामिल सदस्यों ने देहरादून, हरिद्वार में नकली नोटों की बड़ी खेप मार्केट में उतारी है। जिसका पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   हरियाणा में भी छाया धामी का बुलडोजर मॉडल, फूल-मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने किया सीएम धामी का स्वागत

 

प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed