21 October 2025

सरकारी विभाग नही चुका रहे बिजली का बिल, अब थमाया जाएगा नोटिस

0
Screenshot_2024-02-16-22-34-30-78_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

पौड़ी से हमारे संवाददाता कुलदीप बिष्ट 

अक्सर अपने सोशल मीडिया पर मजाकिया तौर पर यह जरूर देखा होगा कि सरकारी विभाग बिजली का बिल नहीं चुके हैं और ऐसे में बिजली विभाग में काम करने वाला कोई कर्मचारी उनके कनेक्शन ही काट देता है। वहीं पौड़ी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड पुलिस की दीपावली की पहल: बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान

पौड़ी के कई सरकारी दफ्तर और स्कूल विद्युत विभाग के बकायदार बने हैं। बीते एक साल से बिजली बिल का भुगतान न करने पर विद्युत विभाग कई दफा विभागीय अधिकारियों और कई स्कूल प्रधानाचार्य को नोटिस भी थमा चुका है। लेकिन फिर भी बिजली बिल जमा करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड में फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज, प्रीतम सिंह ने किया कटाक्ष

सीएमओ दफ्तर समेत खेल विभाग और कई स्कूल और कई विद्युत उपभोगता विद्युत विभाग के लाखो रुपए के कर्जदार बने हैं। और इसकी वजह से विद्युत विभाग घाटे में है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया की विद्युत विभाग उन कर्जदारों को नोटिस भेज चुका है जिनका बकाया 10 हजार व उससे अधिक हो चुका है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता रोड स्थित स्थानीय दुकानों से की दीपावली की खरीदारी

 

गोविंद सिंह, उप विभागीय अधिकारी विद्युत विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *