14 January 2026

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का मां गंगा में हो रहे खनन को लेकर आया बयान सामने

0
20241209_215750

मां गंगा में खनन को लेकर सोशल मीडिया में फैलाई जा रही भ्रामक खबरों एवं मातृ सदन संस्था के संत द्वारा खनन को लेकर किए जा रहे विरोध के बीच गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने अपना बयान दिया है। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि मां गंगा हमारे लिए आराध्या हैं, ऐसे में मां गंगा के नाम पर हो रही राजनीति दुखद है।

ये भी पढ़ें:   युवक ने खुद को मारी गोली, बनाई उससे पहले वीडियो और लगाए कई आरोप

 

तन्मय वशिष्ठ ने कहा हमारी प्राथमिकता है कि मां गंगा की पवित्रता गरिमा और अविरलता हमेशा बनी रहे। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त मां गगा के तट पर कई कस्बे और शहर, गांव बसे हुए हैं। ऐसे में मां गंगा में आने वाले खनिज, सिल्ट की साफ सफाई एंव समतलीकरण करना प्राकृतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा खनिज जमा हो जाने के कारण बरसात , एवं जल स्तर बढ़ने पर शहर घाट, गांव एंव अन्य निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंचता है। जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में देखा भी गया है। ऐसे में समतलीकरण होना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम तेजी से बढ़ रहा आगे

 

उन्होंने कहा जान माल की सुरक्षा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय एंव एनजीटी निर्देशों अनुसार समतलीकरण हो। मां गंगा जी के नाम पर राजनीति करना सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed