11 December 2024

नर्सिंग काउंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार रामकुमार शर्मा की होगी जांच, लगे हैं कई गंभीर आरोप

0

नर्सिंग काउंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार रामकुमार शर्मा पर लगे आरोपों की होगी जांच, शासन ने किया समिति का गठित

 

पैरामेडिकल/नर्सिंग स्कूलों/कॉलेजों की सीट बढ़ाने एवं नये कॉलेज खोलने के लिए पैसे मांगने का है आरोप

 

कांग्रेस नेत्री गरिमा मेहरा दसौनी ने भी की थी चुनावी रैली में भाग लेने की शिकायत

 

रामकुमार शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, चम्पावत, पूर्व रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड नर्सिंग काउंसिल एवं पूर्व प्राचार्य, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग पर लगे आरोपों की जांच के लिए शासन ने समिति गठित की है। समिति को एक सप्ताह के भीतर आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति आरोपों की जांच करेगी। अपर सचिव डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने जांच समिति गठित करने के आदेश जारी किए। समिति में

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, 23- PCS पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण तैनाती आदेश जारी

संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत मोहन जौहरी, संयुक्त निर्देशक डॉ. महेंद्र कुमार पंत, उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार मनीषा ध्यानी को सदस्य बनाया गया। एसोसिएट प्रोफेसर रामकुमार शर्मा पर आरोप है कि नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार के पद पर रहते हुए पैरामेडिकल, नर्सिंग स्कूल, कॉलेजों में सीट बढ़ाने और मान्यता दिलाने के लिए धनराशि मांगी। इन शिकायतों की जांच के लिए शासन ने समिति गठित की है।

ये भी पढ़ें:   एक गरीब परिवार की मजबूरी की कीमत लगा रहे थे एम्बुलेंस वाले 12 हजार, अब सीएम धामी ने लिया एक्शन

वहीं इसके अलावा राजस्थान राजकुमार शर्मा पर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वहां एक राजनैतिक कार्यक्रम में नजर आने की शिकायत पर उनके खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने कारवाई के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस की शिकायत पर सीईओ कार्यालय ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने 22 नवंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को शिकायती पत्र सौंपते हुए, चम्पावत नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर रामकुमार शर्मा पर राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक कार्यक्रम में भाग लेने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव प्रचार में गए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ शर्मा की तस्वीर भी जारी करते हुए, इसे कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के खिलाफ करार देते हुए, कार्यवाई की मांग की थी। अब इसी शिकायत के आधार पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर अधिकारी कर्मचारी सेवा नियमावली के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राजकुमार शर्मा का आचरण सरकारी सेवक के नियमों के खिलाफ है, उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।

ये भी पढ़ें:   गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का मां गंगा में हो रहे खनन को लेकर आया बयान सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed