पूर्व सैनिक को बीजेपी महानगर की टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, प्रदेश अध्यक्ष से लिया आशीर्वाद

बीजेपी ने देहरादून महानगर की अपनी नई कार्यकारणी घोषित कर दी है। इस कार्यकारणी में कई नए चेहरों को जगह दी गई है। वहीं 2027 को लेकर भी बीजेपी की तैयारी इस कार्यकारणी में साफ नजर आ रही है। वहीं जगदीश प्रसाद सेमवाल(पूर्व सैनिक) को बीजेपी महानगर मंत्री भाजपा (देहरादून) की जिम्मेदारी दी गई है। ये बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद जगदीश प्रसाद सेमवाल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट से शिष्टाचार भेंट की एवं आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बलबीर रावत प्रदेश सह-संयोजक(चिकित्सा प्रकोष्ठ) भाजपा एवं सूरज चन्द पूर्व आई.टी.सह संयोजक महानगर भाजपा आदि साथ में उपस्थित रहे!