22 November 2024

गुलदार की इतनी दहशत की यहां पर लगा दिया गया है नाइट कर्फ्यू

0

श्रीनगर सहित एक दर्जन गांवों में लगा नाइट कर्फ्यू, खिर्सू में बंद रहेंगे स्कूल कर्फ्यू सात फरवरी से नौ फरवरी तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।उत्तराखंड के श्रीनगर में लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीनगर नगर क्षेत्र सहित एक दर्जन गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस के बड़बोले नेताओं को केदारनाथ की जनता ने दिखाई जमीन: मनवीर सिंह चौहान

कर्फ्यू सात फरवरी से नौ फरवरी तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में बुधवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने बताया कि गुलदार की सक्रियता को देखते हुए डीएम पौड़ी के निर्देशों पर श्रीनगर नगर क्षेत्र के साथ ही ग्राम श्रीकोट, ढिक्वाल गांव, सरणा, बुघानी, जलेथा, भटोली, ग्वाड़, रैतपुर, कोठगी, खिरसू में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:   डिलीवरी के बाद महिला की मौत,अस्पताल में परिजनों ने काटा हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू की अवधि के दौरान रात्रि के समय आम जनमानस का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा गुलदार की सक्रियता के चलते खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *