8 December 2025

बिजली विभाग को अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण का अल्टीमेटम, धन्ना सेठों की बिजली नही काटते और गरीबों को नही छोड़ते

0
Screenshot_2024-03-10-20-20-48-61_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

उत्तरकाशी से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण  ने यूपीसीएल के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है साथ ही उनसे आग्रह भी किया है। दीपक बिजल्वाण ने एक वीडियो जारी किया है इसमें उन्होंने कहा है की बिजली कर वसूलने के नाम पर गरीब जनों की घरों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जबकि उनका बिल ज्यादा से ज्यादा कितना आता होगा लेकिन दूसरी तरफ जो धन्ना सेठ लाखों की बिजली बिल नही भरते उनका कनेक्शन नही काटा जाता है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी हरित नीति का परिणाम, सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून की नई पहचान

वीडियो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *