उत्तरकाशी जिले में भारी बरसात से क्या हुआ नुकसान जानकारी दी जिला अधिकारी प्रशांत आर्य ने

उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने उत्तरकाशी जिले में बारिश से हुए नुकसान का अपडेट दिया है। जिसमें उन्होंने आग्रह भी किया है कि भ्रामक खबरें न फैलाए।
सिलाई बैंड के पास हुए भूस्खलन में लापता लोगों की खोज एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है
बचाव दल द्वारा घटनास्थल पर लगातार तलाशी और राहत कार्य किए जा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोक दी है। जनपद में स्थित सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के लिए पुलिस एवं संबंधित उप जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षित स्थलों पर ही ठहरें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।