2024 में पुलिसिंग की क्या रहेगी प्राथमिकता बताया डीजीपी अभिनव कुमार ने
2024 की प्राथमिकताओं को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, पुलिस की तत्परता और यातायात व्यवस्था ,साइबर क्राइम कंट्रोल जैसी प्रतिमाताओं को लेकर अपनी बात रखी ।
उनका कहना है कि उत्तराखंड पुलिस अपनी प्राथमिकता के आधार पर काम करेगी महिलाओं की सुरक्षा में किसी तरह से कोई कोताही नहीं होगी जो कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है कि अंकित भंडारीकांड में भी पुलिस ने गंभीरता के साथ में काम किया है यही वजह है कि अभी तक आरोपियों को जमानत नहीं मिल पाई है।
उत्तराखंड राज्य को ड्रग फ्री राज्य बनाने के लिए भी पुलिस अभियान चलाएगी । आने वाले दिनों में नए कानून की पुलिस जवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 15-15 दिन की जवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी । यातायात व्यवस्था को भी मजबूत करने पर फोकस होगा।
अभिनव कुमार, डीजीपी उत्तराखंड