22 December 2024

सीएम धामी की कैबिनेट बैठक हुई खत्म, फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई बड़े फैसले

0

 

 

कैबिनेट बैठक खत्म आज UCC पर नहीं हुआ विचार अब 6 फरवरी सुबह कैबिनेट की बैठक मे आएगा मामला

 

सीएम धामी ने कहा UCC का अध्ययन किया जा रहा हैँ

सीएम ने कहा अगली कैबिनेट मे आएगा मामला

 

विशेष श्रेणी के स्कूलों मे नियुक्ति को मंजूरी रिटायर टीचरों को तत्कालीन व्यवस्था के तहत मिलेगी नियुक्ति बाकी युवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी हैँ

 

फ़िल्म नीति मे बड़ा फैसला अब क्षेत्रीय भाषा में निर्माण करने वाले को फ़िल्म निर्माण करने मे 2 करोड़ रूपए मिलेंगे, पहले 25 लाख मिलता था

ये भी पढ़ें:   दिल्ली में BS4 मानक volvo बसों के साथ कई आम बसों की नो एंट्री, मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

 

राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फ़िल्म OTT को भी अब मिल सकेगी आर्थिक ‏सब्सिडी, फ़िल्म का 30 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी

 

बच्चों के लिए फ़िल्म बनाई तो 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा मिलेगा पैसा

 

राज्य के कलाकारों को मुख्य भूमिका मे रखा जाएगा 10 लाख मिलेगा

 

फ़िल्म ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मे अगर sc और st का बच्चा पढ़ाई करेगा तो उसकी 75 प्रतिशत फीस सरकार देगी

ये भी पढ़ें:   बीजेपी के देहरादून महानगर कार्यालय में क्यों हुआ हंगामा, क्यों लड़ पड़े नेता

 

पर्वतीय इलाकों मे सिनेमा हाल बनाएगा तो 25 लाख सरकार देगी

 

फ़िल्म सिटी कोई बनाता हैँ तो उसे 50 लाख मिलेंगे

 

पोस्ट प्रोडक्शन लैब बनाने वाले को 25 लाख मिलेगा

 

द्वारा लिये गये निर्णय

 

01- स्थानीय फसल प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत कलस्टर में समूहों के माध्यम से परंपरागत फसलों के सत्यापित बीज का उत्पादन एवं वितरण के संबंध में

ये भी पढ़ें:   पिथौरागढ़ के तवाघाट क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुए भारी भूस्खलन

 

02-उत्तराखण्ड घुडसवार पुलिस सेवा संसोधन नियमावली 2024 को मंजूरी

 

03-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा नियमावली 2007 में संसोधन

 

04- जनपद चंपावत के तहसील पाटी को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय

 

05-नगर पालिका खटीमा के सीमा विस्तार का निर्णय

 

06-ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी

 

07-उत्तराखण्ड ऑन डिमांड ठेका गाडी द्वारा परिवहन संसोधन नियमावली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed