“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत सफाई अभियान का किया गया आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक तारीख एक घंटा एक साथ” “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत देहरादून के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकारिणी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, अपना वक्त निकालकर स्वच्छता अभियान से जुड़े इस अभियान में अपना हाथ बटाएं। आप अपनी गली, आस-पड़ोस, पार्क, सार्वजनिक स्थल पर इस स्वच्छता अभियान से जुड़ें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें। बहुगुणा ने कहा कि, आज इस कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ ली है, यह शपथ प्रतीकात्मक नहीं रहनी चाहिए। स्वच्छता अभियान सतत् चलते रहना चाहिए।जैसे हम अपने घर की स्वच्छता की ओर ध्यान देते हैं ऐसे ही हमें अपने आसपास सफाई की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि, स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी को व्यक्तिगत स्तर से ऊपर उठाकर सामूहिक जिम्मेदारी बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। इसके लिए जनमानस को जागरूक करने की भी आवश्यकता है।