मानसून सत्र में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट ने किया वृक्षारोपण, KV IMA में 80 से अधिक पौधे रोपित

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी द्वारा इस मानसून सत्र का तीसरा वृक्षारोपण अभियान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय IMA परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अशोक, गुलमोहर, कनेर, चंपा, बॉटल ब्रश, केसिया सामिया सहित विभिन्न प्रजातियों के 80 से अधिक पौधे रोपे गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मामचंद द्वारा समिति से वृक्षारोपण के अनुरोध को स्वीकार करते हुए संस्था ने 27 जुलाई को विशेष अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समिति के सदस्यों व विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास की सराहना की।
आदित्य चौहान और प्रिंसिपल मामचंद ने क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आने वाले समय में और अधिक वृक्ष लगाने और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जे. पी. किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला सहित गगन चावला, मंजुला रावत, दीपक सिंह, रविंदर खालसा, संजय भाटिया, अनुराग शर्मा, राजेश बाली, दिवाकर नैथानी, सुंदर शुक्ला, राजन नेगी, धीरज बिष्ट तथा विद्यालय के शिक्षक पीयूष निगम और पूरा स्टाफ शामिल रहा।