मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर किया सांझा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर किया सांझा
पूर्व में किए गए अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग एवं देहरादून में SCADA कार्यों के लिए ₹547.83 करोड़ की मंजूरी प्रदान करने पर देवभूमिवासियों की ओर से प्रधानमंत्री Narendra Modi जी का हार्दिक आभार।
यह परियोजना विद्युत अवसंरचना को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी, आपदा व मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी, रखरखाव की लागत घटेगी तथा शहरी सौंदर्य भी बेहतर होगा।
हमारी डबल इंजन सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।