2 August 2025

पंचायतों मे मिली जीत धामी के विकास के विजन पर जनता की मुहर: चौहान

0
Screenshot_2025-08-01-22-18-52-36_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

देहरादून

 

भाजपा ने पंचायत चुनाव के नतीजों को ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रिपल इंजन सरकार का स्पष्ट संकेत बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के प्रत्याशियों और समर्थित कार्यकर्ताओ ने जीत हासिल की उससे जन जन मे उत्साह है तो वहीं कांग्रेस के लिए अपनी जमीनी हकीकत का अहसास करने के लिए पर्याप्त है।

 

पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने बताया कि पार्टी के सभी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत और प्रधान, वार्ड मेंबर पर निर्वाचित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत से आम जन मे उत्साह है और यह सीएम पुष्कर सिंह धामी के विकास के विजन पर मुहर है। उन्होंने कहा कि अन्य निर्दलीय विपक्षी प्रत्याशियों को भी जनता ने अपना मत विकास के लिए दिया है और

ये भी पढ़ें:   भाजपा को पंचायत मे मिला बंपर बहुमत, हवाई किले बना रही कांग्रेस: भट्ट

ग्रामीण क्षेत्र मे विकास कार्यों को आगे बढाने का सामूहिक दायित्व है। 

चौहान ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश ग्राम प्रधान और वार्ड मेंबर पदों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की है। जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को बड़े पैमाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य की जिम्मेदारी दी है और उसके मद्देनजर 89 ब्लॉक में से अधिकांश में भाजपा का स्पष्ट बोर्ड बनना तय है। जिला पंचायत सदस्य के लिए भी पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों ने लक्ष्य के अनुरूप जीत दर्ज कर रहे हैं। लिहाजा जिस तरह के नतीजे आए हैं और रुझान प्राप्त हो रहा है उससे सभी 12 जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कमल खिलने का हमारा दावा सत्य साबित होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   क्या प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक को रोकने के लिए देहरादून जिले को कर दिया गया महिला आरक्षित

 

उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि विषम परिस्थितियों और विपक्षी आशंकाकों के वावजूद, उत्साह के साथ जनता लोकतांत्रिक पर्व का हिस्सा बनी है। क्षेत्रीय विकास की अपेक्षा से विकसित उत्तराखंड के निर्माण के लिए जनता ने अपना अमूल्य मत दिया है। लिहाजा एक जिम्मेदार राजनैतिक दल और देवभूमि के विकास और कल्याण को समर्पित सरकार के नाते शीघ्र स्थानीय ग्रामीण सरकारों की स्थापना करना हमारी कोशिश होगी।

 

चौहान ने कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को उसकी हताशा और निराशा करार देते हुए कहा कि नतीजो मे पिछड़ रही कांग्रेस बौखला गयी है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव मे भाजपा ने सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय किये और जिन सीटों पर अधिक उम्मीदवार सामने आये वहाँ पर पार्टी ने समर्थित प्रत्याशियों को उतारा। सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सभी कार्यकर्ता प्रतिद्वंदी के बजाय एक दूसरे के सहायक दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और निकाय से लेकर पंचायत अथवा पूर्व मे हुए लोक सभा चुनाव मे यह साबित हो गया है। कांग्रेस के सामने आरोप के बजाय आत्म मंथन की घड़ी है और उसे इस पर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *