3 November 2025

भारी बरसात के चलते 24 घंटे के लिए चार धाम यात्रा को रोका गया

0
IMG-20250629-WA0021

उत्तराखंड में पिछले 12 घंटे से लगातार बरसात हो रही है। बरसात के कारण कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई है, वहीं उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फटने की घटना भी सामने आई है। वही इन सब को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है और 24 घंटे के लिए चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है

ये भी पढ़ें:   ताइक्वांडो की नन्हे युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी

 

गढ़वाल आयुक्त कार्यालय द्वारा एक विज्ञप्ति भी यात्रा के संबंध में जारी की गई है।

प्रदेश में हो रही लगातार भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें:   राष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा- कुछ स्कूलों कि इस दौरान रहेंगी छुट्टी

 

उन्होंने कहा कि यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा के मद्देनज़र यह एहतियाती कदम उठाया गया है, ताकि मार्गों पर फंसे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके। संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और राहत एवं बचाव दलों को सक्रिय किया गया है।

ये भी पढ़ें:   एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम, सीएम धामी ने किया निरीक्षण

 

आयुक्त पांडेय ने बताया कि आगे की यात्रा को लेकर निर्णय कल मौसम की स्थिति और मार्गों की समीक्षा के पश्चात लिया जाएगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थलों की ओर प्रस्थान न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *