8 December 2025

ब्रेकिंग न्यूज़: सहसपुर में बड़ा हादसा, 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी स्कूल बस

0
Screenshot_2025-12-08-11-06-04-33_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

ब्रेकिंग न्यूज़: सहसपुर में बड़ा हादसा टला, 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी स्कूल बस, छात्रों ने कूदकर बचाई जान

देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटी ढलानी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संस्कार स्कूल की बस बच्चों को उतारने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की गंभीर लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी हरित नीति का परिणाम, सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून की नई पहचान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चों को उतारने के बाद चालक बस को ढलान पर खड़ा कर कहीं चला गया। इसी दौरान बस धीरे-धीरे पीछे की ओर सरकने लगी और देखते ही देखते खाई की तरफ लुढ़क गई।
बस को खाई की ओर जाते देख छात्रों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए चलती बस से छलांग लगा दी, जिससे सभी छात्र गंभीर चोटों से बच गए।

ये भी पढ़ें:   सांख्य योग फाउंडेशन और IIPC द्वारा किया गया संयुक्त सेवा कार्यक्रम का आयोजन

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्थानीय निवासियों ने स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग से सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें:   सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सवाड़ (चमोली) में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण घोषणाएँ

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *