विशेष समुदाय के युवक ने दी नाबालिग को कॉलोनी में पोस्टर लगाने की धमकी, बनाए शारीरिक संबंध
देहरादून के नगर कोतवाली पुलिस ने हिंदू नाबालिक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद कॉलोनी में नाबालिग युवती के पोस्टर लगाने और निकाह करने की धमकी देने वाले विशेष समुदाय के आरोपी को मातावाला बाग से अरेस्ट किया।
12 दिसंबर को गांधीग्राम निवासी पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह किराए के मकान पर रहता है और 12 दिसंबर को उसकी नाबालिक बेटी परेशान थी,जब परिजनों ने बेटी से परेशानी की वजह पूछी तो बेटी ने बताया कि एक फैजल नाम का लडका उसको पिछले कई दिनों से उसे डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है।पीड़िता ने जब आरोपी फैजल से बात करने से मना किया तो फैसल ने धमकी दी की तेरे पोस्ट बनाकर पूरे कॉलोनी में लगवा देगा।आरोपी फैजल ने पीड़िता की फोटो डिलीट करने के एरेज में पैसों रकी मांग की। साथ ही फैजल ने धमकी दी की वह उसे निकाह करेगा। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है की कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में पीड़िता के पिता की तहरीर दी थी उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म और कॉलोनी में पोस्टर लगाने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी फैजल को मातावाला बाग से अरेस्ट कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
सरिता डोबाल, एसपी सिटी, देहरादून