13 January 2026

चमोली करंट हादसा- शहीद हुए होमगार्डस के आश्रितों को विभाग के द्वारा दिए गए 30 – 30 लाख

0
Screenshot_2023-08-15-19-04-23-11_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

चमोली करंट हादसे में शहीद हुए होमगार्डस के आश्रितों को विभाग के द्वारा आज 30 – 30 लाख के चेक दिए गए । बता दें 19 जुलाई को नमामि गंगे परियोजना चमोली में करंट हादसे में 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमें 3 होमगार्ड के जवान भी थे। हादसे में शहीद हुए होमगार्डस गोपाल सिंह, सोबत लाल एवं मुकुंदी लाल के देयकों को त्वरित गति से निस्तारित करने हेतु निर्देशानुसार शहीदों के सैलरी खाते में प्रदत्त निशुल्क दुर्घटना बीमा की धनराशि एचडीएफसी व एक्सिस बैंक द्वारा प्रत्येक आश्रित को 30-30 लाख का चेक प्रदान करने के लिए केवल खुराना कमांडेंट जनरल होमगार्डस के कुशल मार्गदर्शन, नेतृत्व में जिला कमांडेंट चमोली एस.के.साहू के अथक प्रयासों से बहुत ही अल्प समय मात्र 26 दिनों के भीतर आज शहीद होमगार्ड्स के आश्रितों को चेक प्रदान किया गया । शहीदों के आश्रितों को त्वरित गति से समस्त देयकों को दिलाने के लिए हर तरफ चारों ओर आम जनमानस में होमगार्डस विभाग के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है।शाहिद के आश्रितों ने विभाग का आभार जताया ।उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा हर प्रकार की मदद उनकी की गई है। उन्होंने विभाग का आभार जताया।

ये भी पढ़ें:   युवक ने खुद को मारी गोली, बनाई उससे पहले वीडियो और लगाए कई आरोप

The post चमोली करंट हादसा- शहीद हुए होमगार्डस के आश्रितों को विभाग के द्वारा दिए गए 30 – 30 लाख appeared first on PS NEWS.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed