23 August 2025

चारधाम यात्रा में 11 यात्रियों की हुई मौत, सरकार ने दी कई बड़ी जानकारियों

0
20240515_120626

Breaking

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे की ने प्रेस वार्ता की और चारधाम यात्रा को लेकर जानकारी दी।

2673519 यात्रियों का अब तक हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

76120 यात्रियों का ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण

66152 यात्रियों का हरिद्वार में हुआ ऑफलाइन पंजीकरण

126306 यात्रियों ने केदारनाथ में अब तक किये दर्शन

29000 यात्री पहले दिन पहुंचे केदारनाथ पिछले वर्ष की तुलना में पहले दिन 10 हजार यात्री ज्यादा पहुंचे केदारनाथ

यात्रियों की सहूलियत के लिए और होल्डिंग कैपेसिटी के हिसाब से यात्रियों को रोका जा रहा है

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भेंट

यात्रियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण : गढ़वाल कमिशनर

रजिस्ट्रेशन के बिना यात्रा ना करें यात्री : गढ़वाल कमीशनर

जिलाधिकारियों को यात्रा रुट पर बसे बाज़ारों को होल्डिंग एरिया बनाने के दिए गए हैं, साथ ही कोशिश की जाएगी की जरूरत पड़ने पर लोगों को वहां पर रोका जाएगा।

चार धामों में अब तक़ 11 लोगों की मौत हो चुकी है। विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी की इनमे से 6 लोगों को डॉक्टर द्वारा ये बता दिया गया था की आप यात्रा मत करें। बावजूद उन्होंने यात्रा की।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःख

उन्होंने कहा की जो मेडिकल फिट न हो वो यात्रा न करें अपने स्वास्थ को सभी यात्री गंभीरता से लें।

 

गढ़वाल कमिश्नर बताया कि हम अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों से यह बात करने जा रहे हैं कि वह अपने प्रदेशों में किसी के आम लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें कि कोई भी व्यक्ति जो चारधाम यात्रा में आना पहले रजिस्ट्रेशन करा कर ही आए। बिना रजिस्ट्रेशन की यात्रा न करें।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष ने किया कारग कबाड़ी बाजार धर्मपुर का घेराव, तालाबंदी कर ज्ञापन सौंपा

देखने के लिए मिला कि शुरुआती दिनों में कई श्रद्धालुओं ने बिना रजिस्ट्रेशन के ही यात्रा कर दी, साथी ऐसे कई श्रद्धालु थे जिन्हें रजिस्ट्रेशन के दौरान जिस दिन पर यात्रा करने की अनुमति मिली थी वह उससे पहले यात्रा के लिए चले गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed