14 January 2026

पेपर लीक मामला- खालिद के घर देर रात पहुंची SIT, 3 घंटे से ज्यादा चली कड़ी पूछताछ।

0
Screenshot_2025-09-28-10-26-18-57_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

हरिद्वार के सुल्तानपुर में यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण की जांच और सख्त हो गई है। SIT प्रमुख जया बलूनी अपनी पूरी टीम के साथ देर रात खालिद के घर पहुंचीं और तीन घंटे से ज्यादा समय तक लगातार पूछताछ की। इस दौरान खालिद की बहन और पिता से एक-एक कर गहन सवाल-जवाब किए गए। SIT ने घर की तलाशी लेकर कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। टीम का कहना है कि जांच अभी अधूरी है और जब तक सभी बयानों में समानता नहीं आती, तब तक पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा। SIT प्रमुख ने साफ कहा कि खालिद की बहन से मांगे गए शैक्षिक प्रमाणपत्र अब तक टीम को नहीं सौंपे गए हैं, इसलिए आगे भी पूछताछ होगी। देर रात चली इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और पुलिस ने मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ताकि जांच बिना किसी रुकावट के पूरी की जा सके।

ये भी पढ़ें:   PM-AJAY योजना के अंतर्गत राज्य सलाहकार समिति में युवा नेता ऋषभ पाल को किया गया नामित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed