4 November 2025

जौनसार क्षेत्र में कौन है ST? हाईकोर्ट ने मांग सरकार से जवाब

0
20250913_102100

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जौनसार क्षेत्र में दिए जा रहे (ST) प्रमाण पत्र को लेकर राज्य सरकार से किया जवाब तलब

न्यायमूर्ति राकेश थापलियाल की एकल पीठ ने सरकार से एक सप्ताह के भीतर शपथपत्र दाखिल करने को कहा

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से स्पष्ट करने को कहा है कि क्या अनुसूचित जनजाति (ST) प्रमाण पत्र केवल जौनसार क्षेत्र में निवास के आधार पर जारी किए जा सकते हैं, या फिर इन्हें केवल मान्यता प्राप्त समुदायों से संबंधित व्यक्तियों को ही दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रजतोत्सव के क्रम में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया

न्यायमूर्ति राकेश थापलियाल की एकल पीठ ने राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर शपथपत्र दाखिल कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। अदालत ने यह भी जानना चाहा कि अब तक कितने लोगों को महज निवास का आधार मानकर ST प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *