4 November 2025

देहरादून – जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ

0
Screenshot_2025-09-05-14-49-19-36_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया गया। इस मौके पर राजनीतिक माहौल भी पूरी तरह कांग्रेस रंग में नजर आया।

देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सुखविंदर कौर ने शपथ ली, जबकि उपाध्यक्ष पद की शपथ अभिषेक सिंह ने ग्रहण की। सभी सदस्यों को शपथ जिला अधिकारी सविन बंसल ने दिलाई।

ये भी पढ़ें:   राष्ट्रपति के अभिभाषण में निखरे महिला उत्थान के रंग

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि उनके कार्यकाल में आने वाली योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। वहीं उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें रोकने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन अब 2027 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक मजबूत नींव रख दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *