“चुनाव में तो चलती रहती हैं गोलियां” बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम से जमकर वायरल हो रहा ऑडियो

उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 14 अगस्त को हुए चुनाव में भाजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल की। हालांकि, कुमाऊं की एक सीट पर हुए हंगामे ने सबका ध्यान खींचा, जब बेतालघाट में एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग की। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में 6 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से तीन गोलियां कमरे में कैद हो गईं। फायरिंग करने वाले व्यक्ति को भाजपा नेता का समर्थक बताया जा रहा है।
इस घटना के बाद एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कहते सुनाई दे रहे हैं कि “चुनाव में तो गोलियां चलती ही रहती हैं”। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है, जिसमें लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाना चाहते हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनावों का इतिहास रहा है, और इस तरह की घटनाएं राज्य की शांत छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अभी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का ही बताया जा रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आवाज महेंद्र भट्ट की है या AI का इस्तेमाल करके बनाई गई है।
हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन जिस भी व्यक्ति द्वारा यह ऑडियो सोशल मीडिया पर डाली जा रही है वह सभी इसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का ही बता रहे हैं।
सुने पूरा ऑडियो