14 October 2025

उत्तरकाशी धराली में आज किस तरह से चल पूरा ऑपरेशन, जाने पूरे ऑपरेशन में बारे में क्या-क्या हुआ आज

0
IMG-20250806-WA0016

उत्तरकाशी धराली में आज किस तरह से चल पूरा ऑपरेशन, जाने पूरे ऑपरेशन में बारे में।

 

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार-दिनांक 05.08.2025 को समय अपराह्न लगभग 1:50 बजे तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत अत्यधिक अतिवृष्टि होने के कारण स्थान धराली मध्ये खीरगाड़ में जलस्तर बढ़ने से धराली बाजार में होटल / आवासीय भवन के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने तथा कई व्यक्तियों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

 

आज प्रातः 5:00 बजे से सेना, आई०टी०बी०पी०, एस०डी०आर०एफ०, एन०डी०आर०एफ० व अन्य की संयुक्त रेस्क्यू टीम ने धराली में रैस्क्यू कार्य शुरू किया।

 

सेना, आई०टी०बी०पी०, एन०डी०आर०एफ० व अन्य की संयुक्त रैस्क्यू टीम ने 02 शव निकाले है 01 शव की पहचान हो गयी है, 01 अन्य की पहचान बाकी है तथा 15 लोगों के लापता होने की सूचना है।

 

मा० मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड आज हर्षिल हैलीपेड से धराली पहुँचे व रैस्क्यू आपरेशन का नेतृत्व कर दिशा निर्देश दे रहे है।

 

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार व अन्य राजस्व की टीम धराली पहुँच गयी है व कार्य कर रही है।

 

यूकाड़ा/आपदा प्रबन्धन केन्द्र के कुल 06 हैलीकॉफ्टरों ने हर्षिल तक मौसम के अनुसार 07 उड़ाने भरी तथा 26 एस०डी०आर०एफ० उपकरणों के साथ, 28 एन०डी०आर०एफ० 02 सेटेलाईट फोन के साथ, 04 चिकित्सक की टीम घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।

 

जे०ओ०सी० सेन्ट्रल कमांड ने भी हर्षिल का हैलीकाप्टर से विजिट किया गया।

 

आर्मी के 10 घायलों तथा 03 अन्य नागरिकों को हैलीकाप्टर के माध्यम से मातली से evacuate किया गया, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। गम्भीर रूप से घायल को एम्स ऋषीकेश भेजा जा रहा है।

 

शासन स्तर पर कमीश्नर गढ़वाल एवं आई०जी० गढ़वाल उत्तरकाशी व भटवाड़ी से सम्पूर्ण आपरेशन को मॉनीटर कर रहें है।

 

भटवाड़ी में पुलिस संचार ने संचार हेतु एक नया कन्ट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक स्तर के अधीकारी के नेतृत्व में बनाया गया है।

 

शासन स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की अतिरिक्त संयुक्त टीमे बनाई गई है जो धरातल पर सम्पूर्ण

ये भी पढ़ें:   वायरल पत्र का सीएम धामी ने लिया संज्ञान : दिए जांच के निर्देश

 

आपरेशन का क्रियान्वयन कर रही है।

 

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, भटवाड़ी, तहसीलदार भटवाड़ी तत्काल मौके पर पहुँच गये है। रेस्क्यू कार्य हेतु हर्षिल राजस्व विभाग, आपदा प्रबन्धन टीम, पुलिस, अग्निशमन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग 01 एम्बुलेंस, 02 108 एम्बुलेंस, पशु विभाग, पूर्ति विभाग, बी०आर०ओ०, लो०नि०वि०, विभाग संयुक्त टीम मय उपकरण, सहित घटना स्थल हेतु रवाना किया गया तथा त्वरित राहत कार्य हेतु आर्मी 150 राजपूताना राइफल, 12 जवान घातक बटालियन, 115 एस0 एफ० जौलीग्रान्ट, 40 जवान नेलांग से पैदल, 50 जवानों की मेडिकल टीम टेकला TCP तक पहुँच गयी है। ITBP- 100 (अधिकारी/जवान/03 डॉक्टर), मौके पर तथा 103 जवान रास्ते में। एस०डी०आर०एफ०- मौके पर 50 एस०डी०आर०एफ० की टीम धराली उपकरणें के साथ पहुँच गयी है। 10 भटवाड़ी पहुँच गये + 01 sat Ph, 07 लाटा पहुँच गये है।, 07 गंगोत्री में +01 sat Ph, 10 उजैली में ढालवाला से, 10 उजैली में बटालियन से, 08 सहस्त्रधारा हैलीपैड़ (रिजर्व) + 01 sat Ph, 04 +02 डॉग स्क्वायड उजैली, पुलिस-20, राजस्व विभाग-04, बी०आर०ओं-06 अधिकारी/100 मजदूर। एन०डी०आर०एफ०- NDRF की अतिरिक्त टीम (32) विशेष उपकरणों के साथ देहरादून से Helilift की गई है तथा अन्य भेजे जा रहे है। 79 पापड़गाड में पहुँच गये है। 15 पापडगाड से आगे मूव किये है, 07 गौचर से उत्तरकाशी, (50+24) 02 टीम जौलीग्रान्ट पर (02 आफिसर + 01 कमान्डेन्ट + 01 डॉक्टर) stand by ।

 

विभिन्न एजेंसियों (एस०डी०आर०एफ०, आई०टी०बी०पी०, सेना तथा अन्य राहत एजेंसियों ने मिलकर लगभग 150 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है तथा आज सुबह 05:00 बजे से कोपांग साईड से धराली में रेस्क्यू टीम शुरू है।

 

मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी, डुण्डा/आपदा प्रबन्धन अधिकारी, आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहते हुये रेस्क्यू कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है।

 

झाला, हर्षिल, नौटिन तथा धरासू (चिन्याली सौड़) हेलीपैड ऐक्टीवेट किया गया।

 

धराली में रेस्क्यू कार्यों हेतु 02 चिनूक, वायुसेना के हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही सेना व UCADA/आपदा के 06 हेलीकॉप्टर तैनात किये गये हैं।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीपीआरओ का आदेश रद्द, जांच के निर्देश

 

GPR थर्मल इमेजर स्पेशल Dog Squad (Cadaver) by Air केन्द्र सरकार के द्वारा भेजा जा चुका है।

 

स्पेशल Para फोर्सेज सेना की 115 टीम आगरा से Air lift करके जौलीग्रान्ट देहरादून में पहुँच चुकी है।

 

धराली खरीगाड / सुक्की टॉप आवाना ध्यागाड का जल स्तर बढ़ने से भागीरथी नदी का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत मनेरी बैराज / जोशियाड़ा बैराज/धरासू बैराज / आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी को ऐक्टीवेट किया गया। पुलिस द्वारा भटवाड़ी, मनेरी, गंगोरी, उत्तरकाशी आदि नदी के किनारे सभी लोगों को

 

सुरिक्षित स्थानों पर जाने सतर्क किया गया।

 

झाला/हर्षिल राजकीय इण्टर कॉलेज राहत शिविर बनाया गया तथा सभी Guest Houses, Hotels, Home Stay राहत शिविर बनाये गये हैं।

 

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के दृष्टिगत यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

 

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पापड नाला, लेप्चा नाला, गणेशपुर, सुक्की टॉप के सामने/धराली मध्ये खीरगाड के पान मलवा आने से मार्ग बाधित हुआ है। बी०आर०ओं० / लो०नि०वि० भटवाडी द्वारा उक्त स्थान पर जेसीबी मशीनरी तैनात कर मार्ग सुचारू किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।

 

विद्युत- हिना से मल्ला तक 33 के०वी० लाईन ब्रेकडाउन में है। प्रभावित क्षेत्र मनेरी से गंगोत्री तक विद्युत आपूर्ति बाधित है। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू करने हेतु प्रयास गतिमान है।

 

धराली क्षेत्र में बी०एस०एन०एल०, आदि लाईन क्षतिग्रस्त होने से कनेक्टिविटी बाधित है। सम्बन्धित द्वारा उक्त लाईन सुचारू किये जाने हेतु कार्यवाही गतिमान है। धराली से ऊपर केवल जी०ओ० कनेक्टिविटी कार्य कर रही है।

 

राहत सामग्री भेजी जा रही है जिसमें 2000 स्पेशल फूड पैकेट्स देहरादून व टिहरी से बनाकर भेजे गये हैं, कम्बल, पानी, विस्तर, गर्म कपड़े व दैनिक दिनचर्या का सामान शामिल है।

 

हर्षिल में मलवे से बनी झील में पानी ऊपर से निकल रहा है, सिंचाई विभाग व सेना की टीम उचित माध्यम से अधिक Discharge करवाने का प्रयास कर रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

 

मा० मुख्यमंत्रीजी ने उत्तरकाशी में जिलाधिकारी के रूप में सेवा दे चुके अपर सचिव डॉ० मेहरबान सिंह बिष्ट, श्री अभिषेक रूहेला तथा श्री गौरव कुमार को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपर सचिव श्री विनीत कुमार को नोडल अधिकारी के रूप में तत्काल तैनाती करते हुए, उत्तरकाशी में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही श्री राजीव स्वरूप आई.जी. गढ़वाल एवं श्री अरूण मोहन जोशी, आई.जी. एस०डी०आर०एफ० एवं 04 पुलिस अधीक्षक घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं। मा० मुख्यमंत्री जी ने गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय पाण्डेय को शासन स्तर से धराली आपदा हेतु नोडल अधिकारी नामित करने की निर्देश दिए हैं। मा० मुख्यमंत्री ने यू०पी०सी०ए० के एमडी से बात कर मंगलवार रात को ही बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड कैबिनेट बैठक हुई खत्म, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

 

खाद्य विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बनाकर भी घटनास्थल के लिए रवाना की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें भी ग्राउण्ड जीरों पर कैंप करेंगी। विभिन्न अस्पतालों में 50 आईसीयू बेड तथा डेढ सौ सामान्य बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।

 

राज्य तथा जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 24×7 एलर्ट मोड पर रहने तथा राहत और बचाव कार्यों की पल-पल की निगरानी की जा रही है। IRS तन्त्र के अनुसार राज्य, जिला एवंतहसील स्तर पर ICP तथा सीी हितधारक कार्य कर रहे है।

 

स्थानीय पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, फॉयर यूनिट, SDRF, NDRF, जल पुलिस, आदि द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग एवं हितधारकों को साथ लेते हुये त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

 

SEOC कंट्रोल रूम में प्रभारी मुख्य सचिव, सचिव, गृह, पुलिस महानिदेशक, सचिव, लो०नि०वि०, सचिव, सिंचाई, आयुक्त गढ़वाल मण्डल, अपर पुलिस महानिदेशकगण, पुलिस महानिरीक्षक फॉयर SDRF/उप पुलिस महानिरीक्षक, अपर सचिव / आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, अपर सचिव वन एवं लो०नि०वि, महानिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, क्रियान्वयन, यू०एस०डी०एम०ए०, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यू०एस०डी०एम०ए० आदि द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारियों से समन्वय बनाकर यथोचित दिशा-निर्देश राहत एवं बचाव कार्य हेतु दिये जा रहे हैं।

 

विस्तृत सूचना जनपद से प्राप्त होने पर प्रेषित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *